राजनीति / शाह बोले- Wi-Fi ढूंढते हुए बैटरी खत्म हो गई, केजरीवाल बोले- सर, Wi-Fi के साथ बैटरी चार्जिंग भी फ्री है

नांगलोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कल अमित शाह ने केजरीवाल पर हमला किया और कहा, केजरीवाल जी आपने कहा था कि पूरी दिल्ली में फ्री Wi-Fi कर दूंगा। मैं रास्ते में Wi-Fi ढूंढते हुए आया हूं, लेकिन बैटरी खत्म हो गई, मगर Wi-Fi नहीं मिला। शाह के इस आरोप पर आज केजरीवाल ने कहा, सर, हमने फ़्री Wi-Fi के साथ साथ फ़्री बैटरी चार्जिंग का भी इंतज़ाम कर दिया है। दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ़्री है।’

ABP News : Jan 24, 2020, 03:10 PM
नई दिल्ली | दिल्ली में चुनाव सिर पर हैं। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी की बीच कड़ी टक्कर है। दोनों दलों के नेता इन दिनों पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं और विरोधियों पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। इस बीच चुनाव प्रचार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जनता से किए गए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया। वहीं अमित शाह के एक-एक आरोप का केजरीवाल ने आज ट्वीट कर जवाब दिया है।

अमित शाह के आरोप पर केजरीवाल का तंज

नांगलोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कल अमित शाह ने केजरीवाल पर हमला किया और कहा, ‘’ केजरीवाल जी आपने कहा था कि पूरी दिल्ली में फ्री Wi-Fi कर दूंगा। मैं रास्ते में Wi-Fi ढूंढते हुए आया हूं, लेकिन बैटरी खत्म हो गई, मगर Wi-Fi नहीं मिला।’’ शाह के इस आरोप पर आज केजरीवाल ने कहा, ‘’सर, हमने फ़्री Wi-Fi के साथ साथ फ़्री बैटरी चार्जिंग का भी इंतज़ाम कर दिया है। दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ़्री है।’’

बीजेपी को CCTV, स्कूल और कच्ची कालोनियों पर वोट मांगने पड़ रहे हैं- केजरीवाल

जनसभा में अमित शाह ने कहा, ‘’जरा बताएं कि कितने स्कूल बनाए। 15 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही थी और कुछ ही सीसीटीवी लगाकर जनता को बेवकूफ बना रहे हो।’’ शाह के इस आरोप पर केजरीवाल ने कहा, ‘’मुझे ख़ुशी है आपको कुछ सीसीटीवी कैमरे तो दिखाई दिए। कुछ दिन पहले तो आपने कहा था एक भी कैमरा नहीं लगा। थोड़ा समय निकालिए, आपको स्कूल भी दिखा देते हैं। मुझे बेहद ख़ुशी है कि दिल्ली के लोगों ने राजनीति बदली है जो यहां बीजेपी को CCTV, स्कूल और कच्ची कालोनियों पर वोट मांगने पड़ रहे हैं।’’

8 फरवरी को चुनाव, नतीजे 11 फरवरी को आएंगे

बता दें कि 2015 के विधानसभा आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि तीन सीटें बीजेपी के खाते में आई थी। लगातार 15 साल तक दिल्ली की सियासत पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी का पिछले विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खुला था। दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान होना है। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।