Vikrant Shekhawat : Jan 12, 2025, 10:50 AM
Delhi Elections: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सफलता का श्रेय दिल्ली के आम लोगों के समर्थन और उनके द्वारा दिए गए डोनेशन को जाता है। उन्होंने बताया कि 2013 के पहले चुनाव के दौरान, जब पार्टी ने अपनी शुरुआत की थी, तब कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता से छोटे-छोटे डोनेशन इकट्ठा करते थे। नुक्कड़ सभाओं के बाद लोग अपनी मर्जी से 10 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये जैसे छोटे योगदान देते थे। इसी जनसमर्थन के कारण पार्टी ने ईमानदारी की राजनीति को अपनाया और बड़े-बड़े बिजनेसमैन से चंदा नहीं लिया।
आतिशी ने कहा कि पारंपरिक राजनीतिक दलों का फंडिंग मॉडल बिजनेसमैन से जुड़ा होता है। ऐसे दल जब सत्ता में आते हैं तो उनका प्राथमिक उद्देश्य बिजनेसमैन के हितों को साधना हो जाता है। आम आदमी पार्टी ने इस चलन को चुनौती दी और जनता के छोटे डोनेशन के सहारे राजनीति की। उन्होंने कहा कि पार्टी की ईमानदारी और पारदर्शिता के कारण ही आज तक जनता का समर्थन मिला है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने यह भी घोषणा की कि वह कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग अभियान की शुरुआत कर रही हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए उन्हें 40 लाख रुपये की जरूरत होगी। इस धनराशि को जुटाने के लिए उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली और देश के लोगों से अपील करती हूं कि वे मुझे डोनेट करें। जो भी मेरी राजनीति का समर्थन करता है, वह atishi.aamaadmiparty.org लिंक पर जाकर अपना योगदान दे सकता है। चाहे आप 100 रुपये दें या हजार रुपये, आपका हर डोनेशन मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मैं इस चुनाव को जनता के डोनेशन के सहारे ही लड़ूंगी।”आतिशी ने चुनावी फंडिंग को लेकर राजनीति में चल रही गलत परंपराओं पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से चुनावी खर्च जुटाना बेहद आसान है। उन्होंने बताया कि दिल्ली का वार्षिक बजट लगभग 77,000 करोड़ रुपये है। अगर कोई मुख्यमंत्री गलत तरीके से पैसे इकट्ठा करना चाहे, तो 40 लाख रुपये की रकम एक दिन में ही हासिल की जा सकती है। लेकिन AAP ने हमेशा साफ-सुथरी राजनीति का रास्ता चुना है और जनता के विश्वास के दम पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि ईमानदार राजनीति को बनाए रखना आसान नहीं है, लेकिन जनता का भरोसा और सहयोग सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत है। आतिशी ने जनता को आश्वासन दिया कि उनका हर योगदान उनकी चुनावी जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा और वह पूरी पारदर्शिता के साथ अपने अभियान को आगे बढ़ाएंगी।आतिशी का यह क्राउड फंडिंग अभियान एक बार फिर AAP की जमीनी राजनीति और जनता के साथ उनके जुड़ाव को दर्शाता है। यह मॉडल भारतीय राजनीति में एक नई दिशा दिखाता है, जहां बड़े उद्योगपतियों की बजाय आम जनता के समर्थन से चुनाव लड़े जा सकते हैं।