बॉलीवुड / शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने 'फेयर एंड लवली' से 'Fair' हटाने पर कही ये बात

एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने 'फेयरनेस क्रीम' का नाम बदलने के एलान पर हिंदुस्तान यूनिलीवर की सराहना की है। अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका सहित कई देशों में 'ब्लैक लिव्स मूवमेंट' शुरू हुआ। जिसकी आंच भारत में फेयरनेस क्रीम पर भी पड़ी। तमाम आलोचनों के बाद हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने अपने ब्राण्ड 'फेयर एंड लवली' क्रीम से 'फेयर' शब्द हटाने का फैसला लिया है।

Vikrant Shekhawat : Jun 26, 2020, 01:44 PM
बॉलीवुड डेस्क | एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने 'फेयरनेस क्रीम' का नाम बदलने के एलान पर हिंदुस्तान यूनिलीवर की सराहना की है। अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका सहित कई देशों में 'ब्लैक लिव्स मूवमेंट' शुरू हुआ। जिसकी आंच भारत में फेयरनेस क्रीम पर भी पड़ी। तमाम आलोचनों के बाद हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने अपने ब्राण्ड 'फेयर एंड लवली' क्रीम से 'फेयर' शब्द हटाने का फैसला लिया है। इस खबर के बाद कई लोगों ने अपनी त्वचा के रंग और रंगभेद को बढ़ावा देने वाली क्रीम को लेकर बातें की। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी इस खबर से बेहद खुश नजर आईं।

इंटरनेट पर इसे बढ़ावा देने वाले उत्पादों, फिल्मों-शो-विज्ञापनों और संगठनों को लेकर भी सभी गुस्से में हैl उनका मानना है कि यह नस्लवादी व्यवहार को बढ़ाने में और योगदान दे रहा है और इससे जुड़े सभी रुढ़ियों को बढ़ावा दे रहा है। फेयरनेस क्रीम और अन्य उत्पादों को बनाने वाली सभी कंपनियां तब से आलोचना का शिकार हो रही हैं। भारत की प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों में से एक हिंदुस्तान यूनिलीवर ने भी एक प्रगतिशील कदम उठाने की घोषणा की है। उनके बयान से पता चला है कि उन्होंने अपने 'फेयर एंड लवली' उत्पादों से फेयर शब्द को हटाने का निर्णय किया हैं।

यहां देखिए सुहाना खान का इंस्टा स्टोरी-

बॉलीवुड में अभय देओल हमेशा से ही फेयरनेस क्रीम का एड करने वाले एक्टर्स की आलोचना करते हैं। प्रियंका चोपड़ा, करीन कपूर समेत कई स्टार्स रंग भेद को बढ़ावा देने वाली क्रीम का एड ठुकरा चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इसे बढ़ावा देने वाले उत्पादों, फिल्मों-शो-विज्ञापनों और संगठनों को लेकर भी सभी गुस्से में हैं।

बॉलीवुड में अभय देओल हमेशा से ही फेयरनेस क्रीम का एड करने वाले एक्टर्स की आलोचना करते हैं। प्रियंका चोपड़ा, करीन कपूर समेत कई स्टार्स रंग भेद को बढ़ावा देने वाली क्रीम का एड ठुकरा चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इसे बढ़ावा देने वाले उत्पादों, फिल्मों-शो-विज्ञापनों और संगठनों को लेकर भी सभी गुस्से में हैं।