Vikrant Shekhawat : Oct 27, 2021, 06:04 PM
क्रिकेट: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार शोएब अख्तर को पीटीवी के एक लाइव स्पोर्ट्स शो से एंकर डॉ. नौमान नियाज ने जाने के लिए कह दिया, जिसके बाद से विवाद खड़ा हो गया है। अख्तर ने ट्विटर के जरिए पूरे मामले की जानकारी दी है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का मैच 26 अक्टूबर को खेला गया और इसी मैच को लेकर पीटीवी पर स्पोर्ट्स लाइव शो चल रहा था, जिसमें शोएब अख्तर, विव रिचर्ड्स और सना मीर जैसे बड़े नाम शामिल थे।
नौमान ने किसी बात पर शोएब अख्तर को शो छोड़कर जाने के लिए कहा और इसके बाद लाइव शो में ब्रेक ले लिया गया। जब दोबारा शो शुरू हुआ, तब शोएब अख्तर ने कहा कि जिस तरह नैशनल टीवी पर मेरे साथ व्यवहार किया गया है, मुझे नहीं लगता कि मुझे इस शो का हिस्सा होना चाहिए और मैं पीटीवी से इस्तीफा दे रहा हूं और इतना कहकर वह वहां से चले गए।नौमान का अख्तर को शो से बाहर जाने के लिए कहना और फिर अख्तर का शो छोड़कर जाना, ये दोनों वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगी। जिसके बाद अख्तर ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर बताया कि पूरा किस्सा क्या था।Dr Nauman Niaz vs Shoaib Akhtar . . Who was at fault here? pic.twitter.com/fineugxrQF
— Mansoor Ali Khan (@_Mansoor_Ali) October 26, 2021