Live Hindustan : Jul 12, 2020, 09:27 AM
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। बिग बी ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद टि्वटर के जरिये दी है। अमिताभ के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर बताया कि वह भी कोरोना पॉजिटिव हैं। हालांकि, राहत कि बात यह है कि अभिताभ की हालत स्थिर बताई जा रही है। अमिताभ और अभिषेक मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य के लिए भारतीय क्रिकेटरों ने ट्वीट किए हैं। भारतीय क्रिकेटरों के साथ-साथ पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बिग बी के लिए ट्वीट किया है।
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ''मुझे जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।'' उन्होंने यह भी लिखा, ''पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।''
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ''मुझे जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।'' उन्होंने यह भी लिखा, ''पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।''
अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, सचिन-युवराज समेत भारतीय क्रिकेटरों ने की बिग बी के जल्द स्वस्थ होने की कामनाइसके कुछ देर बाद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ''आज मैं और पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हम दोनों को हल्के लक्षण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों सभी की जांच करा रहे हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।''वहीं, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''जल्दी से ठीक हो जाइए अमित जी। सीमा पार के आपके फैन्स की तरफ से शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं।''Get well soon Amit ji. Prayers for a speedy recovery from all your fans across the border.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 11, 2020