Vikrant Shekhawat : Jan 19, 2024, 12:03 PM
Gujarat Politics: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में बिखराव का दौर शुरू हो गया है। यहां गुजरात में कांग्रेस पार्टी के एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि विजापुर विधानसभा सीट से विधायक सीजे चावड़ा ने आज शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी को इस्तीफा सौंपा है। वहीं गुजरात में कांग्रेस के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है। इसके साथ ही चावड़ा अब कहां जाएंगे इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। कुछ दिन पहले ही खंभात के विधायक चिराग पटेल ने भी इस्तीफा दे दिया था, ऐसे में अब चावड़ा के इस्तीफे से गुजरात कांग्रेस में हलचल मच गई है।बता दें कि सीजे चावड़ा के इस्तीफे के बाद से गुजरात कांग्रेस की परेशानी अब और भी अधिक होती नजर आ रही है। दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में गुजरात कांग्रेस ने 182 में सिर्फ 17 सीटों पर ही जीत दर्ज की थी। वहीं अब एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफे से गुजरात कांग्रेस और भी कमजोर होती जा रही है। कांग्रेस के पास गुजरात में अब सिर्फ 15 ही विधायक बचे हुए हैं। क्योंकि चावड़ा से पहले चिराग पटेल ने भी इस्तीफा दिया था, ऐसे में कांग्रेस के दो विधायकों की संख्या और घट गई है।