Stock Market / शेयर बाजार की धीमी शुरुआत, सेंसेक्स 90 अंक टूटकर खुला, निफ्टी 17500 के नीचे

सोमवार को सेंसेक्स 92 अंक टूटकर 58,552 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी ने 25 अंक फिसलकर 17,491 के स्तर पर शुरुआत की। गौरतलब है कि बीते कारोबारी सप्ताह केआखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुलाकर दिन भर के कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ था।

Vikrant Shekhawat : Feb 07, 2022, 09:48 AM
सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बाजार के दोनों इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। सेंसेक्स 92 अंक टूटकर 58,552 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी ने 25 अंक फिसलकर 17,491 के स्तर पर  शुरुआत की। गौरतलब है कि बीते कारोबारी सप्ताह केआखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुलाकर दिन भर के कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 143 अंक टूटकर 58,644 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 43 अंक की गिरावट के साथ 17,516 के स्तर पर बंद हुआ था।