स्पोर्ट्स / मैच-फिक्सिंग, सट्टेबाज़ी को अपराध मानने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बना श्रीलंका

मैच-फिक्सिंग, खेल में सट्टेबाज़ी को अपराध की श्रेणी में लाने वाला श्रीलंका पहला दक्षिण एशियाई देश बन गया है। यह कानून हर खेल पर लागू होगा और इसमें $555,000 तक जुर्माने और 10 साल जेल की सज़ा जैसे प्रावधान हैं। गौरतलब है, आईसीसी की ऐंटी करप्शन यूनिट साल 2017 से श्रीलंका के क्रिकेट की जांच कर रही हैं।

Live Hindustan : Nov 13, 2019, 11:45 AM
श्रीलंका ने देश की क्रिकेट टीम को प्रभावित करने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करने की कवायद के तहत सोमवार को मैच फिक्सिंग के लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया है। इसके साथ ही खेल सट्टेबाजी से जुड़े नियमों को कड़ा कर दिया। श्रीलंका क्रिकेट को पिछले कुछ वर्षों में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करना पड़ा है जिसमें पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले मैच फिक्सिंग के दावे भी शामिल हैं।

खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने संसद में सर्वसम्मति से नया कानून पारित होने के बाद कहा, ''कईयों ने इस कानून को बनने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन मुझे खुशी है कि आज इसे पारित किया गया।

श्रीलंका की मेजबानी में हो रहे मैचों में सट्टेबाजी पहले से ही अवैध है, लेकिन अब देश के लोग विदेशी सरजमीं पर होने वाले मैचों पर भी सट्टेबाजी नहीं कर पाएंगे।

इस कानून का उल्लंघन करने वालों को मैच फिक्सिंग के लिए 10 साल तक ही सजा के अलावा 10 करोड़ रुपए (पांच लाख 55 हजार डॉलर) तक के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। इस कानून के अंतर्गत वे लोग खेल की स्थानीय संचालन संस्था के बोर्ड का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे जिनके परिवार को सट्टेबाज के व्यवसाय से संबंध है।