Lok Sabha Elections / मजबूत बने रहना, मुझे फिर जेल जाना है...केजरीवाल क्या बोले विधायकों से?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, दिलीप पाडे, आतिशी मार्लेना, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान हुसैन सहित अन्य नेता मौजूद रहे हैं. दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री की पार्टी के विधायकों के साथ यह पहली बैठक थी. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव

Vikrant Shekhawat : May 12, 2024, 12:36 PM
Lok Sabha Elections: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, दिलीप पाडे, आतिशी मार्लेना, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान हुसैन सहित अन्य नेता मौजूद रहे हैं. दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री की पार्टी के विधायकों के साथ यह पहली बैठक थी. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ये एक अहम बैठक थी, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई है.

केजरीवाल ने पार्टी नेताओं से कहा है कि बीजेपी वाले तोड़ने की कोशिश करते थे, लेकिन AAP में से कोई भी नहीं टूटा. लोग सोच रहे थे कि यह पार्टी कैसी है टूटती ही नहीं है. आगे भी हमें इसी तरीके से मजबूत रहना है. 21 दिन के लिए मैं बहार आया हूं फिर मुझे जाना है. भारत को उज्जवल और अच्छा भविष्य केवल आम आदमी पार्टी ही दे सकती है. दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार के कराए कामों की चर्चा दुनियाभर में होती है.

पारिवारिक माहौल में मीटिंग हुई- सौरभ भारद्वाज

बैठक में शामिल होने वाले सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब केजरीवाल जी गिरफ्तार हुए थे उस समय आम आदमी के चार बड़े नेता जेल में थे. तब लोगों को लगा था कि पार्टी गिर जाएगी. सब कुछ उस दौरान मुख्यम्नत्री जी ने मैनेज किया. पारिवरिक माहौल के अंदर मीटिंग हुई है. परिवार का मुखिया जब न रहे तब झगड़े शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस परिवार में झगड़ा नहीं हुआ है. सब एक साथ होकर खड़े रहे.

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए AAP धुआंधार प्रचार कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात संसदीय सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है. ये वोटिंग छठवें चरण में कराई जाएगी. 2014 और 2019 दोनों चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सभी सात सीटें जीतने में कामयाब रही है. आम आदमी पार्टी लगातार दावा कर रही है कि इस बार दिल्ली में चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिलेंगे. हालांकि बीजेपी का कहना है कि वो तीसरी बार दिल्ली में क्लीन स्वीप करने जा रही है.

सीएम केजरीवाल जेल से निकलने के बाद आक्रामक मोड में दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने मौजूदा चुनावों में प्रचार करने की अनुमति देने के लिए अंतरिम और सशर्त जमानत दे दी थी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें 21 मार्च को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को वोटिंग के बाद दो 2 जून को सरेंडर करने लिए कहा है.

बीजेपी पर हमलावर हुए केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने शनिवार को कनॉट प्लेस के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर का दौरा किया. उन्होंने पार्टी कार्यालय में AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर कई तीखे हमले किए और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी पार्टी को कुचलना चाहते हैं.