Dainik Bhaskar : Mar 13, 2019, 04:53 PM
मुंबई. शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन फायदे में रहा। बुधवार को सेंसेक्स 216.51 अंक की बढ़त के साथ 37,752.17 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 37,797.29 का उच्च स्तर छुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 40.50 प्वाइंट ऊपर 11,341.70 पर हुई। इंट्रा-डे में यह 11,352.30 तक चढ़ा। दोनों इंडेक्स इस साल के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं।यस बैंक के शेयर में 3.56% बढ़तविश्लेषकों के मुताबिक विदेशी निवेशकों की खरीदारी और रुपए में मजबूती की वजह से शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। बुधवार को बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई। एनएसई पर इंडसइंड बैंक 4.32% और यस बैंक का शेयर 3.56% फायदे में रहा।रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.33% बढ़त के साथ 1,349 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान शेयर 1,360 रुपए तक चढ़ा। यह 52 हफ्ते का सबसे उच्च स्तर है।बाजार फायदे में रहा लेकिन बिकवाली हावी रही। सेंसेक्स के 30 में से 27 और निफ्टी के 50 में से 30 शेयर नुकसान में रहे। पिछले 2 दिन में 13% चढ़ने के बाद भारती एयरटेल का शेयर बुधवार को 4% नुकसान में रहा।एनएसई के 11 में से 6 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे। मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2% गिरावट आई। दूसरी ओर पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.6% बढ़त में रहा।