राजनीति / सुनील जाखड़ हो सकते हैं पंजाब के नए CM, अमरिंदर को हाईकमान ने इस्तीफा देने को कहा: सूत्र

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई हैं. इस वक्त सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर पंजाब से आ रही है जहां मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को हाईकमान ने इस्तीफा देने को कहा है. इस सिलसिले में आज कैप्टन ने सोनिया गांधी से फोन पर बात की थी. इस चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वो अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस अपडेट के बाद सीएम अमरिंदर सिंह दोपहर 3 बजे राज्यपाल से मिल सकते हैं.

Vikrant Shekhawat : Sep 18, 2021, 02:30 PM
Punjab CM Capt Amarinder Singh could resign says sources LIVE Updates: कांग्रेस की पंजाब इकाई में जारी तनातनी के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. वहीं कैप्टन समर्थक विधायक भी अपनी रणनीति पर लगे हैं

नई दिल्ली: पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई हैं. इस वक्त सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर पंजाब (Punjab) से आ रही है जहां मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) को हाईकमान ने इस्तीफा देने को कहा है. इस सिलसिले में आज कैप्टन ने सोनिया गांधी से फोन पर बात की थी. इस चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वो अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस अपडेट के बाद सीएम अमरिंदर सिंह दोपहर 3 बजे राज्यपाल से मिल सकते हैं.

वहीं दूसरी बड़ी खबर ये है कि पंजाब में अगर नेतृत्व बदलता है. तो सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं. आज सुनील जाखड़ ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा, 'राहुल गांधी ने पंजाब कांग्रेस के विवाद को सुलझाने के लिए जो कदम उठाया है उस साहसी निर्णय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इसके साथ ही अकालियों को झकझोर कर रख दिया है.'

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान

पंजाब में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक से पहले पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी ने पार्टी की राज्य इकाई में उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने का जो रास्ता अपनाया है, उसने न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है, बल्कि अकाली दल (AD) की बुनियाद भी हिल गई है.

शाम पांच बजे है CLP की बैठक

पंजाब कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच सुनील जाखड़ ने ट्विटर के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी. आप भी देखिये उनका ट्वीट

कैप्टन और सिद्धू के बीच चल रही तनातनी


मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच पिछले कई महीनों से चल रही तनातनी की पृष्ठभूमि में हो रही विधायक दल की इस बैठक की वजह से नेतृत्व परिवर्तन की भी अटकलें लग रही हैं, हालांकि अभी पार्टी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. याद रहे कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लेकिन, पार्टी में गुटबाजी चरम पर है. हरीश रावत की तमाम कोशिशों के बाद भी कैप्टन अमरिंदर और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सुलह नहीं हो पा रही है.