बॉलीवुड / लॉकडाउन में ब्वॉयफ्रेंड संग हॉट योगा कर रही हैं सुष्मिता सेन, तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अक्सर ही ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ एक से एक शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब एक बार फिर से सुष्मिता ने लॉकडाउन में रोहमन के साथ वर्कआउट करते तस्वीरें शेयर की है जोकि सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं। इन फोटो में सुष्मिता सेन का अंदाज देखने लायक है। दोनों की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

ABP News : Apr 02, 2020, 04:12 PM
बॉलीवुड डेस्क | बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अक्सर ही ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ एक से एक शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब एक बार फिर से सुष्मिता ने लॉकडाउन में रोहमन के साथ वर्कआउट करते तस्वीरें शेयर की है जोकि सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं।

इन फोटो में सुष्मिता सेन का अंदाज देखने लायक है। दोनों की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। सुष्मिता और रोहमन का ये हॉट योगा फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है।

फोटोज को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "कठिन समय आखिरी नहीं होता, कठिन लोग बनाते हैं। जीवन के लिए प्रतिबद्ध रहना काफी शक्तिशाली है। जीवन के लिए हमेशा एक रास्ता खोजिये। हम सभी को एक समय पर सेवा की आवश्यकता होती है। सभी बाधाओं के खिलाफ मानसिक तौर पर मजबूत और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहना अच्छा है। जब भी इशारा हो, जीवन की मदद करें।"

बता दें कि सुष्मिता सेन ने 1998 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले एक्ट्रेस ने 1994 में मिस फेमिना इंडिया का खिताब जीता था। फिलहाल सुष्मिता सेन मॉडल रोहमन शॉल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। फैंस इस कपल की शादी का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।