Vikrant Shekhawat : Jan 29, 2024, 07:00 AM
Business News: भले ही इस हफ्ते में शेयर बाजार काफी कम दिनों के लिए खुला हो, लेकिन देश की टाॅप 10 कंपनियों के मार्केट कैप से एक लाख करोड़ रुपए साफ कर गया. इस हफ्ते एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल ने पूरी कहानी बदलकर रख दी. वहीं मुकेश अंबानी और रतन टाटा के पास सिर्फ देखने सबकुछ देखने के अलावा कोई चारा नहीं था. वास्तव में सुनील मित्तल की एयरटेल के शेयरों में इजाफे की वजह से सबसे ज्यादा वैल्यूएशन में इजाफा हुआ है. वहीं टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट की वजह से वैल्यूएशन में कमी आई है.वैसे सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में से सात का ज्वाइंट मार्केट कैप पिछले सप्ताह 1.16 लाख करोड़ रुपए घट गया. सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक को हुआ. कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 982.56 अंक या 1.37 फीसदी के नुकसान में रहा. टॉप 10 सबसे कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मार्केट कैप में गिरावट आई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और भारती एयरटेल की वैल्यूएशन बढ़ गई.किन कंपनियों की घटी वैल्यूएशन
- एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 32,661.45 करोड़ रुपए घटकर 10,90,001.31 करोड़ रुपए रह गया.
- एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 20,682.74 करोड़ रुपए घटकर 5,71,337.04 करोड़ रुपए पर आ गया.
- टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 19,173.43 करोड़ रुपए घटकर 13,93,439.94 करोड़ रुपए रह गया है.
- एसबीआई का पूंजीकरण 16,599.77 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,46,989.47 करोड़ रुपए रह गया.
- आईटीसी की बाजार हैसियत 15,908.1 करोड़ रुपए घटकर 5,68,262.28 करोड़ रुपए रह गया है.
- हिंदुस्तान यूनिलीवर की 9,210.4 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 5,70,974.17 करोड़ रुपए रह गई.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमकैप में 1,928.22 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 18,33,737.60 करोड़ रुपए पर आ गया.
- भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 20,727.87 करोड़ रुपए बढ़कर 6,52,407.83 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
- इन्फोसिस ने 9,151.75 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन 6,93,457.65 करोड़ रुपए हो गया.
- आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 1,137.37 करोड़ रुपए बढ़कर 7,08,511.16 करोड़ रुपए हो गई.