Team India Squad / SL सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पंत नदारद

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी सीमित ओवर की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में टी20 और वनडे सीरीज के लिए अलग-अलग कप्तान और टीम चुनी गई है। टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या और वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। वहीं सूर्यकुमार यादव को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान घोषित किया गया है।

Vikrant Shekhawat : Dec 27, 2022, 11:33 PM
Team India Squad: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी सीमित ओवर की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में टी20 और वनडे सीरीज के लिए अलग-अलग कप्तान और टीम चुनी गई है। टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या और वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। वहीं सूर्यकुमार यादव को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान घोषित किया गया है। हैरानी की बात यह है कि ऋषभ पंत दोनों सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं संजू सैमसन सिर्फ टी20 सीरीज में खेलेंगे। 

टी20 सीरीज के लिए मुकेश को मिली जगह

टी20 स्क्वॉड की बात करें तो 16 खिलाड़ियों वाली टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। इस टीम में ईशान किशन और संजू सैमसन विकेटकीपर के तौर पर रहेंगे। जबकि ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। वहीं दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किए गए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो यह युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार के हाथों में होगी।

रोहित की चोट के बाद वनडे टीम में वापसी

वनडे टीम पर नजर डालें तो 16 खिलाड़ियों वाले इस दल की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं हार्दिक पांड्या यहां उनके डिप्टी होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन भी टीम का हिस्सा होंगे। गेंदबाजों में उमरान और अर्शदीप के अलावा मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी दोनों ही यहां नजर आएंगे। जबकि कुलदीप और चहल की जोड़ी भी साथ खेलती नजर आएगी।

T20I के लिए भारतीय टीम: 

हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

वनडे के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

भारत और श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल:

  • 3 जनवरी 2023: पहला टी20, मुंबई
  • 5 जनवरी 2023: दूसरा टी20, पुणे
  • 7 जनवरी 2023: तीसरा टी20, राजकोट
  • 10 जनवरी 2023: पहला वनडे, गुवाहाटी
  • 12 जनवरी 2023: दूसरा वनडे, कोलकाता
  • 15 जनवरी 2023: तीसरा वनडे, त्रिवेंद्रम