IND VS WI / विंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये प्लेयर्स

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. उसके कई स्टार प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही है.

Vikrant Shekhawat : Feb 02, 2022, 10:31 PM
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. उसके कई स्टार प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही है. 

ये स्टार खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव 

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले ही मीडियो रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन, सीएसके को अपने दम पर फाइनल जिताने वाले ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, लेकिन अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. ऐसे में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ अगर बाहर हो जाते हैं तो टीम इंडिया के लिए ये किसी भी सदमे से कम नहीं होगा. 

पूरी सीरीज से हो सकते हैं बाहर 

शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ-साथ श्रेयस अय्यर के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर हैं. खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होते ही पूरी टीम को क्वारन्टीन कर दिया गया है. वहीं, ये प्लेयर्स पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि इनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने में समय लगेगा. ऐसे में रोहित शर्मा के सामने प्लेइंग इलेवन चुनने में संकट पैदा हो गया है. 6 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच खेला जाना है.  

ऋतुराज हैं शानदार बल्लेबाज 

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल 2021 (IPL) में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने अपने दम पर सीएसके (CSK) टीम को आईपीएल 2021 (IPL 2021) की ट्रॉफी जिताई है. ऋतुराज ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16 मैचों में 636 रन बनाए और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनकी खतरनाक बल्लेबाजी देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने अपने दांतो तले उंगलियां दबा लीं. वह लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. काफी हद तक ऋतुराज (Ruturaj gaikwad)  की बल्लेबाजी रोहित शर्मा से मिलती है. उनके तूफानी खेल को देखते हुए ही चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) ने उन्हें रिटेन किया है. 

भारतीय टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.

भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के मैच

6 फरवरी: पहला वनडे (अहमदाबाद)

9 फरवरी: दूसरा वनडे (अहमदाबाद)

11 फरवरी: तीसरा वनडे (अहमदाबाद)

16 फरवरी: पहला टी-20 (कोलकाता)

18 फरवरी: दूसरा टी-20 (कोलकाता)

20 फरवरी: तीसरा टी-20 (कोलकाता