IND vs SL / टीम इंडिया ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला - देखिए प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत लिया है. भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ओस की वजह से हार्दिक पांड्या ने यह फैसला लिया. टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं. हर्षल पटेल के स्थान पर अर्शदीप सिंह को मौका मिला है. संजू सैमसन की जगह राहुल त्रिपाठी ने ली है. श्रीलंका की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

IND vs SL: टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत लिया है. भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ओस की वजह से हार्दिक पांड्या ने यह फैसला लिया. टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं. हर्षल पटेल के स्थान पर अर्शदीप सिंह को मौका मिला है. संजू सैमसन की जगह राहुल त्रिपाठी ने ली है. श्रीलंका की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

देखिए दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी और उमरान मलिक।

श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा/चरिथ असालंका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा/लहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका, और महीश तीक्षणा।