Vikrant Shekhawat : Oct 14, 2020, 09:29 PM
नई दिल्ली। एक बार फिर बारिश का प्रचंड रूप देखने को मिला है। तेलंगाना (TELANGANA) और आंध्र प्रदेश (Andhra pradesh) के कई जिलों में मंगलवार रात से भारी बारिश (Heavy Rain) से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से तेलंगाना में 20 और आंध्र प्रदेश में 10 लोगों की मौत हो गई है। दोनों राज्यों में मूसलाधार बारिश से हालात इतने भयावह हो गए कि कई जगह पानी में फंसे लोंगों को निकालने के लिए सड़कों पर नाव को उतारना पड़ा। पानी के बीच फंसे लोगों को राज्य आपदा प्रबंधन (SDRF) की टीम ने रेस्क्यू किया।दोनों राज्यों में बारिश के बाद क्या हालात हैं ये जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Naredra Modi) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) और आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी (YS Jaganmohan Reddy) से बात की। पीएम मोदी मे दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री को केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति को लेकर मैंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से बात की। राहत व बचाव कार्य में केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। भारी बारिश से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’