Chandigarh News / चंडीगढ़ में आतंकी साजिश नाकाम, सीएम हाउस के पास मिला जिंदा बम

चंडीगढ़ में उस वक्त सनसनी फैल गई जब इलाके में एक बम होने की खबर सामने आई. पुलिस बम (लाइव शैल) होने की सूचना जिस इलाके से मिली है वह पंजाब के सीएम हाउस से कुछ ही दूरी पर है. पुलिस ने तुरंत ही बम स्क्वाड को इस बात की सूचना दी है. फिलहाल मौके पर पुलिस और बम स्क्वाड पहुंच गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Vikrant Shekhawat : Jan 02, 2023, 05:57 PM
Chandigarh News: चंडीगढ़ में उस वक्त सनसनी फैल गई जब इलाके में एक बम होने की खबर सामने आई. पुलिस बम (लाइव शैल) होने की सूचना जिस इलाके से मिली है वह पंजाब के सीएम हाउस से कुछ ही दूरी पर है. पुलिस ने तुरंत ही बम स्क्वाड को इस बात की सूचना दी है. फिलहाल मौके पर पुलिस और बम स्क्वाड पहुंच गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

इस वीवीआईपी इलाके में बम की खबर से पूरे प्रशासन में खलबली मच गई है. यह बम एक आतंकी हमले की साजिश के तहत यहां होने के शक है. हालांकि यह साजिश नाकाम हो गई है.

जानकारी के मुताबिक शहर के कांसल और मोहाली के नया गांव की सीमा पर यह बम मिला है. इसे सबसे पहले एक ट्यूबवैल चालक ने देखा था जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने तुरंत बम स्क्वाड को सूचना दी और दोनों ही टीमें मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि जहां यह बम मिला है वहां पर सीएम हाउस के अलावा पंजाब और हरियाणा सचिवालय और विधानसभा परिसर भी हैं.