Jammu And Kashmir / सोपोर में नाके पर आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद, 2 नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आंतकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं जबकि दो नागरिक की मौत हो गई है। सोपोर में अरमापोरा में नाके के पास आंतकियों ने आज पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में अरमापोरा के पास आज शनिवार को आतंकियों ने सुरक्षा बलों की संयुक्त पर हमला कर दिया जिसमें 4 लोगों के मारे जाने की खबर है

Vikrant Shekhawat : Jun 12, 2021, 03:52 PM
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आंतकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं जबकि दो नागरिक की मौत हो गई है। सोपोर में अरमापोरा में नाके के पास आंतकियों ने आज पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई।  उत्तरी कश्मीर के सोपोर में अरमापोरा के पास आज शनिवार को आतंकियों ने सुरक्षा बलों की संयुक्त पर हमला कर दिया जिसमें 4 लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें दो आम नागरिक भी शामिल हैं। जबकि 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने सोपोर हमले के बारे में आजतक को बताया कि हमले में 4 लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में 2 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं तो 2 अन्य नागरिक जिनकी मौत हुई है वो सब्जी विक्रेता थे। हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। 

दिलबाग सिंह ने इस हमले के पीछे लश्कर का हाथ बताया है। फिलहाल आईजी कश्मीर घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

इस आतंकी हमले में 3 पुलिसकर्मियों के अलावा एक नागरिक भी जख्मी हुआ है। इस तरह से हमले में 4 लोग मारे गए जबकि 3 लोग घायल हुए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों के हमले के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।