कालीचरण महाराज को अब महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर छत्तीसगढ़ के रायपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति अभद्र शब्दों के इस्तेमाल व अभद्र भाषण देने का आरोप है। मामले में छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की पुलिस ने कालीचरण महाराज के खिलाफ केस दर्ज किया है। महाराज को ठाणे पुलिस ने रायपुर से बुधवार रात गिरफ्तार किया। वहां वह इसी तरह के मामले में जेल में बंद थे। उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर ठाणे लाया जा रहा है।