स्टंट पड़ा महंगा / एमपी में मुंह में पेट्रोल भरकर आग का करतब दिखा रहा था युवक, अचानक भड़की आग से झुलस गया चेहरा

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक युवक को करतब दिखाना महंगा पड़ गया, मुंह में पेट्रोल भरकर आग का गोला निकालने का करतब दिखाते समय आग के भड़कने से युवक का चेहरा झुलस गया। हादसे के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर ने लोगों से इस तरह के स्टंट न करने की अपील की है।

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक युवक को करतब दिखाना महंगा पड़ गया, मुंह में पेट्रोल भरकर आग का गोला निकालने का करतब दिखाते समय आग के भड़कने से युवक का चेहरा झुलस गया। हादसे के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर ने लोगों से इस तरह के स्टंट न करने की अपील की है।


दरअसल बुरहानपुर जिले के शाहपुर में रहने वाला हर्षल एक शादी समारोह में डांस करते हुए मुंह से आग निकालने का करतब दिखा रहा था। इसी दौरान लापरवाही के चलते वह हादसे का शिकार हो गया। घायल हर्षल ने बताया सोमवार की रात को वह शाहपुर में ही शादी समारोह में शामिल होने गया था। यहां डांस करते हुए आग का करतब दिखाने लगा। करतब दिखाने के लिए मैंने बाइक से पेट्रोल निकाला और मुंह में भर लिया। मैं उसे हवा में उड़ाकर आग लगाने का करतब दिखाना चाहता था, लेकिन जैसे ही मुंह के सामने आग रखकर उस पर पेट्रोल डाला तो पेट्रोल ने आग पकड़ ली। जिससे मेरा चेहरा तथा कपड़े जलने लगे। आसपास खड़े लोगों ने आनन फानन में तुरंत आग बुझाई। हालांकि तब तक आग से चेहरा और गर्दन के एक तरफ का हिस्सा जल गया था। हर्षल ने बताया कि उसने यह करतब टीवी और फिल्मों में करते देखा था, जिसे वह भी करने की कोशिश कर रहा था।