Vikrant Shekhawat : Jun 29, 2021, 02:31 PM
मुंबई. देश-विदेश में लोगों को कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाने के लिए बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का टीकाकरण चल रहा है. इस बीच ठाणे में एक महिला ने दावा किया है कि उसे 15 मिनट में कोरोना वैक्सीन की 3 डोज लगा दी गईं. वहीं प्रशासन ने इस मामले में जांच का आश्वासन दिया है. लेकिन महिला को तीन डोज लगले की बात से इनकार किया है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस महिला ने 3 डोज लगने का दावा किया है, उसके पति ने पहचान ना उजागर होने की शर्त पर बताया है, 'मैं अपनी पत्नी को लेकर शुक्रवार को टीकाकरण केंद्र पर गया था. उसे वैक्सीन लगने थे. जब टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया हो गई तो उसने बाहर आकर बताया कि उस वैक्सीन के तीन डोज लगाए गए हैं.' हालांकि प्रशासन ने इससे इनकार किया है.वहीं सोमवार को ठाणे में कोविड-19 के 480 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,31,200 हो गए हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि 16 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,645 हो गई. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर दो प्रतिशत है.वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के भी अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से एक व्यक्ति वैक्सीन की पहली डोज ले चुका था.महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,727 नए मामले आए और 101 मौतें हुईं, जिसमें राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,43,548 हो गए और मृतक संख्या बढ़कर 1,21,573 हो गई. दिन में कुल 10,812 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 58,00,925 हो गई, जिससे राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,17,874 रह गई है.