Wedding Video / दूल्हे ने रखा दुल्हन के कंधे पर हाथ, मंत्र पढ़ रहे पंडित जी ने कही ऐसी बात

सोशल मीडिया (Social Media) पर शादियों के वीडियो (Wedding Video) काफी पसंद किए जाते हैं। शादी की हर रस्म में आने वाले दोस्तों-रिश्तेदारों से माहौल काफी खुशनुमा हो जाता है। मस्ती-मजाक से ही रस्मों की रौनक भी बढ़ती है। किसी भी शादी में बिना आपसी चुहलबाजी के बिल्कुल भी मजा नहीं आ सकता है। हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram Viral Video) पर एक शादी का मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल हुआ है।

Vikrant Shekhawat : Jun 18, 2021, 05:00 PM
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर शादियों के वीडियो (Wedding Video) काफी पसंद किए जाते हैं। शादी की हर रस्म में आने वाले दोस्तों-रिश्तेदारों से माहौल काफी खुशनुमा हो जाता है। मस्ती-मजाक से ही रस्मों की रौनक भी बढ़ती है। किसी भी शादी में बिना आपसी चुहलबाजी के बिल्कुल भी मजा नहीं आ सकता है। हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram Viral Video) पर एक शादी का मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल हुआ है।

मंडप के नीचे दूल्हे ने की ऐसी हरकत

शादी से पहले की रस्मों से लेकर मंडप के नीचे तक की रस्में काफी मजेदार होती हैं। आज-कल टेक्नोलॉजी (Technology) और सोशल मीडिया (Social Media) के जमाने में शादी से पहले ही दूल्हा-दुल्हन आपस में बातचीत करने लग जाते हैं। कई बार तो यह फर्क करना ही मुश्किल हो जाता है कि कपल की लव मैरिज (Love Marriage) है या अरेंज मैरिज (Arrange Marriage)। सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पहाड़ी शादी (Pahadi Wedding) का वीडियो (Viral Video) शेयर किया गया है। इस वीडियो में मंडप के नीचे बैठे दूल्हे ने दुल्हन के कंधे पर हाथ रखा हुआ है (Bride Groom Video)।

पंडितजी ने टोककर हटवाया हाथ

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो Trending Wedding Couples नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी आपस में हंसी-मजाक कर रहे हैं। तभी पंडितजी दुल्हन पल्लवी को उसके नाम से पुकारते हैं और फिर मजेदार तरीके से दूल्हे से दुल्हन के कंधे पर से हाथ हटाने के लिए कह देते हैं।

खुशनुमा हुआ शादी का माहौल

पंडित जी के ऐसा कहते ही सभी हंसने लग जाते हैं। कुछ लोग तालियां बजाकर भी पंडित जी की बात का समर्थन करते हैं। इस वीडियो को अब तक लगभग ढाई हजार लोग देख चुके हैं। वीडियो के लोकेशन टैग (Location Tag) को देखकर लग रहा है कि यह हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की किसी पहाड़ी शादी (Pahadi Wedding Video) में शूट किया गया है।