दिल्ली के गाजीपुर स्थित लैंडफिल साइट पर सोमवार दोपहर लगी आग अब तक बुझाई नहीं जा सकी है। पूर्वी दिल्ली में कूड़े के पहाड़ में लगी आग को अब 20 घंटे से अधिक हो चुके हैं लेकिन इसे पूरी तरह से बुझाया नहीं जा सका है।दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर तैनात हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। चीफ फायर अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि आग बुझाने का कार्य अब भी जारी है और इसमें कुछ और वक्त लग सकता है।फायर डिपार्टमेंट के अनुसार सोमवार को दोपहर में 2.30 बजे उन्हें गाजीपुर से फोन आया कि कूड़े के पहाड़ में आग लग गई है। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां वहां पहुंची और तब से ही आग बुझाने का कार्य जारी है। अब तक किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं आई है।