Vikrant Shekhawat : Dec 06, 2024, 06:00 AM
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। यह मैच खास है क्योंकि इसे पिंक बॉल से डे-नाइट फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है। भारतीय टीम इस सीरीज में पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे चल रही है, लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के कुछ बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं।
डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ताकत
डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन हमेशा से प्रभावशाली रहा है। खासकर उनके दो बल्लेबाज, मार्नश लाबुशेन और स्टीव स्मिथ, ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने की क्षमता रखते हैं।मार्नश लाबुशेन ने डे-नाइट टेस्ट की 14 पारियों में 63.85 के औसत से 894 रन बनाए हैं। उनके नाम चार शतक दर्ज हैं। वहीं, स्टीव स्मिथ ने 21 पारियों में 40 के औसत से 760 रन बनाए हैं। ये दोनों खिलाड़ी डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष दो बल्लेबाज हैं।डे-नाइट टेस्ट में टॉप प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज
- मार्नश लाबुशेन - 894 रन
- स्टीव स्मिथ - 760 रन
- डेविड वॉर्नर - 753 रन
- ट्रेविस हेड - 543 रन
- उस्मान ख्वाजा - 516 रन