- भारत,
- 26-Apr-2025 06:00 AM IST
Reliance Group: भारत की सबसे बड़ी निजी कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से शेयर बाजार के सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है। वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजों में कंपनी ने 19,407 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2% अधिक है। इस प्रदर्शन ने विश्लेषकों की 18,471 करोड़ रुपये के अनुमानित मुनाफे की उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया।
मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और ऑपरेशनल प्रदर्शन
रिलायंस का ऑपरेशनल रेवेन्यू 10% की साल-दर-साल बढ़त के साथ 2.64 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी के अनुसार, इस बढ़त के पीछे उसके तेल एवं रिटेल कारोबार में मजबूत सुधार एक अहम कारण रहा है। विश्लेषकों ने जहां वैश्विक दबाव के चलते तेल कारोबार में सुस्ती की आशंका जताई थी, वहीं कंपनी ने इससे उलट प्रदर्शन करते हुए बाजार को चौंका दिया।
पिछली तिमाही से 5% अधिक मुनाफा
अक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही में रिलायंस का शुद्ध लाभ 18,540 करोड़ रुपये था, जबकि इस तिमाही में यह बढ़कर 19,407 करोड़ रुपये हो गया है, जो 5% की तिमाही-दर-तिमाही ग्रोथ को दर्शाता है। इसी अवधि में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ भी 8% रही।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 5.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके साथ ही, बोर्ड ने 25,000 करोड़ रुपये तक के बॉन्ड जारी कर पूंजी जुटाने की भी मंजूरी दी है।
जियो प्लेटफॉर्म्स ने दर्ज किया 26% मुनाफा
रिलायंस की टेलीकॉम और डिजिटल शाखा जियो प्लेटफॉर्म्स ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। चौथी तिमाही में जियो का शुद्ध लाभ 7,022 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 26% अधिक है। मुनाफे में यह वृद्धि मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी और होम व डिजिटल सेवाओं में तेज ग्रोथ की वजह से संभव हुई है। पिछली तिमाही में जियो का लाभ 6,861 करोड़ रुपये था।
रिटेल बिजनेस में शानदार ग्रोथ
रिलायंस की रिटेल इकाई, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने भी तगड़ी ग्रोथ दिखाई है। इसने चौथी तिमाही में 3,545 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही से 29% अधिक है। वहीं, रेवेन्यू 16.3% बढ़कर 78,622 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 67,610 करोड़ रुपये था।