Vikrant Shekhawat : Apr 02, 2021, 05:20 PM
यूरोप पर प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनित ब्रांड Thomson ने भारतीय बाजार में गर्मी को ध्यान में रखते हुए एयर कूलर लॉन्च किया है। टीवी और वॉशिंग के बाद कंपनी ने पहली बार कूलर बाजार में एंट्री मारी है। Thomson के कूलर की बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है।
थॉमसॉन ने भारतीय बाजार में दो कूलर पेश किए हैं जिनमें डेजर्ट और विंडो शामिल हैं। कंपनी ने एयर कूलर के चार मॉडल बाजार में उतारे हैं जिनमें CPD70, CPD55, CPD90, CPP35, CPW50 शामिल हैं। इनकी शुरुआती कीम 5,999 रुपये है।
इनमें से CPD70 को लेकर दावा है कि इस कूलर का हवा 40 फीट तक जाता है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट कूल टेक्नोलॉजी दी गई है। इस कूलर में कूलिंग के लिए हनीकॉम्ब पैड दिया गया है। इसके अलावा इसमें कास्टर व्हिल, ओवरफ्लो आउटलेट और वॉटर इंडिकेटर भी है। इस कूलर में मल्टीपल फैन मोड है।
अब वॉशिंग मशीन की बात करें तो कंपनी ने 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर सात किलोग्राम का सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन लॉन्च किया है। इस मशीन का आरपीएम 1400 है। इसकी ड्रायर क्षमता 4.5 किलोग्राम है। इसके साथ दो साल की वारंटी मिल रही है, हालांकि मोटर की वारंटी 4 साल की है।
बता दें कि इससे पहले इसी साल जनवरी में कंपनी ने दो नए एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी पेश किए हैं जिनकी साइज क्रमशः 42 इंच और 43 इंच है। Thomson PATH सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले ये कंपनी के पहले एंड्रॉयड टीवी हैं। इनमें से 42 इंच वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये और 43 इंच वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है।
थॉमसॉन ने भारतीय बाजार में दो कूलर पेश किए हैं जिनमें डेजर्ट और विंडो शामिल हैं। कंपनी ने एयर कूलर के चार मॉडल बाजार में उतारे हैं जिनमें CPD70, CPD55, CPD90, CPP35, CPW50 शामिल हैं। इनकी शुरुआती कीम 5,999 रुपये है।
इनमें से CPD70 को लेकर दावा है कि इस कूलर का हवा 40 फीट तक जाता है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट कूल टेक्नोलॉजी दी गई है। इस कूलर में कूलिंग के लिए हनीकॉम्ब पैड दिया गया है। इसके अलावा इसमें कास्टर व्हिल, ओवरफ्लो आउटलेट और वॉटर इंडिकेटर भी है। इस कूलर में मल्टीपल फैन मोड है।
अब वॉशिंग मशीन की बात करें तो कंपनी ने 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर सात किलोग्राम का सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन लॉन्च किया है। इस मशीन का आरपीएम 1400 है। इसकी ड्रायर क्षमता 4.5 किलोग्राम है। इसके साथ दो साल की वारंटी मिल रही है, हालांकि मोटर की वारंटी 4 साल की है।
बता दें कि इससे पहले इसी साल जनवरी में कंपनी ने दो नए एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी पेश किए हैं जिनकी साइज क्रमशः 42 इंच और 43 इंच है। Thomson PATH सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले ये कंपनी के पहले एंड्रॉयड टीवी हैं। इनमें से 42 इंच वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये और 43 इंच वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है।