Vikrant Shekhawat : Mar 18, 2024, 08:25 AM
IPO Market Today: प्राइमरी मार्केट में आज कोई नया आईपीओ लॉन्च नहीं हो रहा है। हालांकि, पहले से खुले 4 आईपीओ में आज निवेशक बोली लगा सकते हैं। ये आईपीओ एनसर कम्युनिकेशंस, एनफ्यूज सॉल्यूशंस, केपी ग्रीन इंजीनियरिंग और क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज के हैं। इसके अलावा आज स्टॉक एक्सचेंजों पर प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट का शेयर भी लिस्ट होगा। 11 से 13 मार्च के बीच खुला यह आईपीओ 178.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आइए विस्तार से जानते हैं।एनसर कम्युनिकेशंस आईपीओ (Enser Communications IPO)एनसर कम्युनिकेशंस का आईपीओ 15 मार्च को खुला था और इसमें 19 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी। शेयरों की लिस्टिंग 22 मार्च को होगी। यह आईपीओ 1.23 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। आईपीओ के जरिए कंपनी 16.17 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।एनफ्यूज सॉल्यूशंस आईपीओ (Enfuse Solutions IPO)एनफ्यूज सॉल्यूशंस का आईपीओ 15 मार्च को खुला था और इसमें 19 मार्च तक बोली लगाई जा सकती है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 96 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 34 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की लिस्टिंग 35.42 फीसदी के प्रीमियम के साथ 130 रुपये पर हो सकती है। यह आईपीओ 8.36 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। शेयरों की लिस्टिंग 22 मार्च को होगी। यह 22.44 करोड़ रुपये का आईपीओ है।केपी ग्रीन इंजीनियरिंग आईपीओ (KP Green Engineering IPO)केपी ग्रीन इंजीनियरिंग का आईपीओ भी 15 मार्च को खुला था और 19 मार्च को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 22 मार्च को होगी। यह आईपीओ अब तक 1.75 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 144 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 38 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह कंपनी का शेयर 26.39 फीसदी के प्रीमियम के साथ 182 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। यह आईपीओ 189.50 करोड़ रुपये का है।क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज आईपीओ (Krystal Integrated Services IPO)क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का आईपीओ 14 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसमें 18 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी। यह आईपीओ 0.72 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 715 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 64 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। यह 300.13 करोड़ का आईपीओ है। शेयरों की लिस्टिंग 21 मार्च को होगी।यह शेयर होगा लिस्टप्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट (Pratham EPC Projects)प्रथम ईपीसी का आईपीओ 11 मार्च को खुला था और 13 मार्च को बंद हुआ। आज, 18 मार्च को शेयरों की लिस्टिंग होगी। यह आईपीओ 178.54 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 27 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा। इस तरह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 36 फीसदी के प्रीमियम के साथ 102 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।