Himachal Accident / हिमाचल में दर्दनाक हादसा, पर्यटकों से भरी बस गहरी खाई गिरी, IIT बीएचयू के 7 छात्रों की मौत

हिमाचल के कुल्लू में दर्दनाक हादसा हुआ है. पर्यटकों से भरी गाड़ी खाई में जा गिरी है जिस कारण 7 छात्रों की मौत हो गई है. जबकि 10 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है. ये छात्रा वाराणसी आईआईटी के हैं. ये हादसा कुल्लू में बंजार घाटी के घियागी इलाके में एनएच-305 पर कल रात करीब साढ़े 8 बज हुआ. हादसे में घायल 10 छात्रों में से 5 को जोनल अस्पताल, कुल्लू में भर्ती किया गया

Vikrant Shekhawat : Sep 26, 2022, 09:20 AM
Himachal Accident: हिमाचल के कुल्लू (Kullu) में दर्दनाक हादसा हुआ है. पर्यटकों से भरी गाड़ी खाई में जा गिरी है जिस कारण 7 छात्रों की मौत हो गई है. जबकि 10 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल (Hospital) भर्ती कराया गया है. ये छात्रा वाराणसी आईआईटी (Banaras Hindu University) के हैं. 

ये हादसा कुल्लू में बंजार घाटी के घियागी इलाके में एनएच-305 पर कल रात करीब साढ़े 8 बज हुआ. हादसे में घायल 10 छात्रों में से 5 को जोनल अस्पताल (Zonal Hospital), कुल्लू में भर्ती किया गया है और 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है.

अनियंत्रित होकर वाहन खाई में जा गिरा

रिपोर्टर से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात मौसम बहुत खराब था और वाहन चालक को मोड़ लेने में दिक्कत हुई थी जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित (Uncontrolled) होकर खाई में जा गिरी. देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चला और सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया. साथ ही उनके परिजनों (Family) को सूचना दे दी गई है.