देश / MF की जबरदस्त स्कीम: 3 हजार मंथली निवेश बन गया 1 करोड़, चेक करें 10, 15 और 20 साल का रिटर्न

बाजार में पैसा लगाकर करोड़पति बनने का सपना बहुत से लोग देखते हैं. लेकिन अगर निवेश का सही तरीका या विकल्प न मिले तो यह सपना पूरा कर पाना आसान नहीं है. वहीं जिन लोगों ने सही जगह पैसा लगाया और धैर्य बनाए रखा, उनका लक्ष्य पूरा भी हुआ है. कैपिटल मार्केट ने बहुत से निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. वैसे अगर आप भी बाजार में पैसा लगाकर अमीर बनने की सोच रहे हैं तो म्यूचुअल फंड का रुख कर सकते हैं.

Vikrant Shekhawat : Sep 25, 2021, 12:13 PM
Best Mutual Fund Scheme:

बाजार में पैसा लगाकर करोड़पति बनने का सपना बहुत से लोग देखते हैं. लेकिन अगर निवेश का सही तरीका या विकल्प न मिले तो यह सपना पूरा कर पाना आसान नहीं है. वहीं जिन लोगों ने सही जगह पैसा लगाया और धैर्य बनाए रखा, उनका लक्ष्य पूरा भी हुआ है. कैपिटल मार्केट ने बहुत से निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. वैसे अगर आप भी बाजार में पैसा लगाकर अमीर बनने की सोच रहे हैं तो म्यूचुअल फंड का रुख कर सकते हैं. यहां सीधे शेयर में पैसा लगाने की बजाए रिस्क बहुत कम है. वहीं अगर लंबी अवधि में अनुशासित निवेश किया तो आप के पास अछा खासा फंड तैयार हो सकता है. म्यूचुअल फंड में एक मुश्त निवेश या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) दोनों विकल्प है. हम यहां ICICI Pru Mutual Fund की एक ऐसी ही स्कीम ICICI Pru Technology Fund की जानकारी दे रहे हैं, जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.

लॉन्च के बाद से ही शानदार रिटर्न

ICICI Prudential Technology Fund 3 मार्च 2020 को लॉन्च हुआ था. तबसे लेकर अबतक इस फंड का CAGR रिटर्न 14 फीसदी के करीब रहा है. इस फंड का कुल एसेट्स 31 अगस्त 2021 तक 5037 करोड़ रुपये था. जबकि 31 अगस्त 2021 तक फंड का एक्सपेंस रेश्यो 2.21 फीसदी है. इस स्कीम में मिनिमम 100 रुपये से भी SIP शुरू की जा सकती है. वहीं इसमें कम से कम 5000 रुपये का एकमुश्त निवेश करना होगा.

20 साल का SIP रिटर्न

ICICI Pru Technology Fund ने 20 साल में 23 फीसदी CAGR के हिसाब से SIP रिटर्न दिया है. 20 साल के दौरान जिन लोगों ने हर महीने सिर्फ 3000 रुपये इस स्कीम में SIP के जरिए निवेश किया होगा, उसकी वैल्यू बढ़कर 1.05 करोड़ रुपये हो गई. वहीं इस स्कीम में जिन लोगों ने 50 हजार रुपये का एकमुश्त निवेश कर इंतजार किया होगा, उनके पास आज 40 लाख का फंड तैयार होगा.

15 साल का SIP रिटर्न

ICICI Pru Technology Fund ने 10 साल में 24 फीसदी CAGR के हिसाब से SIP रिटर्न दिया है. 15 साल के दौरान जिन लोगों ने हर महीने सिर्फ 3000 रुपये इस स्कीम में SIP के जरिए निवेश किया होगा, उसकी वैल्यू बढ़कर 40 लाख रुपये हो गई. वहीं इस स्कीम में जिन लोगों ने 50 हजार रुपये का एकमुश्त निवेश कर इंतजार किया होगा, उनके पास आज 7.5 लाख का फंड तैयार होगा.

10 साल का SIP रिटर्न

ICICI Pru Technology Fund ने 10 साल में 28 फीसदी CAGR के हिसाब से SIP रिटर्न दिया है. 10 साल के दौरान जिन लोगों ने हर महीने सिर्फ 3000 रुपये इस स्कीम में SIP के जरिए निवेश किया होगा, उसकी वैल्यू बढ़कर 16.20 लाख रुपये हो गई. वहीं इस स्कीम में जिन लोगों ने 50 हजार रुपये का एकमुश्त निवेश कर इंतजार किया होगा, उनके पास आज 5.5 लाख का फंड तैयार होगा.