देश / दिल्ली विधानसभा में मिली लाल किले की ओर जाने वाली सुरंग, वायरल हुईं तस्वीरें

दिल्ली विधानसभा में सुरंग जैसा ढांचा मिला है और विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने बताया कि यह सुरंग लाल किले की ओर जाती है। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश इसका इस्तेमाल स्वतंत्रता सेनानियों के स्थान बदलने में करते थे। गोयल ने कहा, "हम इसे आगे नहीं खोदेंगे...सुरंग के सभी मार्ग मेट्रो परियोजनाओं व सीवर के चलते नष्ट हो गए हैं।"

Vikrant Shekhawat : Sep 03, 2021, 12:07 PM
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में एक सुरंग मिली है। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने बताया कि यह लाल किले से जुड़ती है। इसके इतिहास पर कोई स्पष्टता नहीं है, लेकिन इसका इस्तेमाल अंग्रेजों ने स्वतंत्रता सेनानियों को स्थानांतरित करते समय प्रतिशोध से बचने के लिए किया था। 

गोयल ने कहा कि हम इसके मुंहाने की पहचान करने में कामयाब रहे हैं, लेकिन आगे नहीं खोदेंगे। जल्द ही हम इसे फिर से तैयार करेंगे और इसे जनता के लिए उपलब्ध कराएंगे। अगले वर्ष 15 अगस्त तक जीर्णोद्धार का कार्य हो जाने की उम्मीद। इसके बाद जनता इसे देख सकेगी।