World News / पूरी तरह तबाह हुए IS के दो ठिकाने,10 आतंकवादियों को बमबारी कर मौत के घाट उतारा

इराक की सेना ने आईएस (IS) के 10 आतंकवादियों को मार गिराया है और दो ठिकानों को बमबारी कर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड के मीडिया ऑफिस की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर इराकी युद्धक विमानों ने राजधानी बगदाद से करीब 175 किलोमीटर दूर कारा-टप्पा शहर के पास नारिन इलाके में आईएस के दो ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया।

Vikrant Shekhawat : Dec 29, 2022, 10:49 AM
World News: इराक की सेना ने आईएस (IS) के 10 आतंकवादियों को मार गिराया है और दो ठिकानों को बमबारी कर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड के मीडिया ऑफिस की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर इराकी युद्धक विमानों ने राजधानी बगदाद से करीब 175 किलोमीटर दूर कारा-टप्पा शहर के पास नारिन इलाके में आईएस के दो ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया।

दो ठिकानों पर बमबारी 

सेना के मुताबिक इराकी विमानों ने पूर्वी प्रांत दियाला में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो ठिकानों पर बमबारी की। हमले में करीब 10 आतंकवादियों की मौत हो गई। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीनों में इराकी सुरक्षा बलों ने चरमपंथी उग्रवादियों की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए उनके खिलाफ अभियान चलाए थे।

छिपकर फैलाते हैं आतंकवाद

2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा की स्थिति में सुधार हो रहा है। हालांकि आईएस आतंकी अब भी कुछ शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ों में छिपकर आतंकवादी कार्रवाइयों को अंजाम देते रहते हैं।