मध्य प्रदेश / चोरी का कोविड-19 संक्रमित आरोपी एमपी में पैदल ले जाया गया जेल

जबलपुर (मध्य प्रदेश) में सोमवार को जीआरपी द्वारा चोरी के कोविड-19 पॉज़िटिव आरोपी को सह-आरोपी के साथ सड़क पर पैदल जेल ले जाया गया जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। एक जीआरपी अधिकारी ने बताया, "कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों की जांच में एक की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई। वाहन खराब होने पर हमें उन्हें पैदल जेल ले जाना पड़ा।"

Vikrant Shekhawat : Apr 13, 2021, 08:05 PM
जबलपुर: देशभर के जिन राज्यों में कोरोना काल बनता जा रहा है उनमें से एक मध्य प्रदेश भी है। हालांकि, एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे साफ है कि राज्य में कोरोना नियमों की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। दरअसल, जबलपुर में जीआरपी पुलिस एक कोरोना पॉजिटिव आरोपी को दूसरे नेगेटिव आरोपी के साथ सड़क पर पैदल चलवाकर जेल तक ले गई।

खबर के मुताबिक, इन दोनों पर चोरी का आरोप था। 

जीआरपी के एक अधिकारी ने इस मामले को लेकर बताया, 'कोर्ट में पेशी के बाद दोनों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। इनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हमारी गाड़ी रास्ते में ही खराब हो गई थी इसलिए हम उन्हें पैदल जेल तक ले गए।'

तस्वीरों में भी दिख रहा है कि पीपीई किट पहने एक जवान इन दोनों आरोपियों को पैदल ले जा रहा है।