इंडिया / केन्द्रीय संचार मंत्री ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करने के लिए दिलाई शपथ

केन्द्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जीपीओ, गोल मार्केट में डाक अधिकारियों व कर्मचारियों को एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रयोग को समाप्त करने संबंधी शपथ दिलाई। प्रसाद ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत श्रमदान में भी भाग लिया। उन्होंने डाकघर परिसर में पौधारोपण भी किया और डाककर्मियों से 1928 में बने इस डाकघर को एक स्वच्छ हरित पर्यावरण अनुकूल और मॉडल डाकघर बनाने का आग्रह किया।

Vikrant Shekhawat : Oct 05, 2019, 11:03 AM
नई दिल्ली | केन्द्रीय संचार मंत्री  रविशंकर प्रसाद ने  जीपीओ, गोल मार्केट में डाक अधिकारियों व कर्मचारियों को एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रयोग को समाप्त करने संबंधी शपथ दिलाई।  प्रसाद ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत श्रमदान में भी भाग लिया। उन्होंने डाकघर परिसर में पौधारोपण भी किया और डाककर्मियों से 1928 में बने इस डाकघर को एक स्वच्छ हरित पर्यावरण अनुकूल और मॉडल डाकघर बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अपनी विरासत प्रकृति के कारण यह डाकघर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा।

इस अवसर पर  प्रसाद ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की थी और 2 अक्टूबर, 2019 को गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारत खुले में शौच से मुक्त देश बन गया है। यह महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है क्योंकि उन्होंने स्वच्छता की हमेशा वकालत की थी।

 प्रसाद ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे पूरे देश से बापू के लिखे पत्रों का संग्रह करे और इसे शिक्षा संबंधी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शनी में प्रस्तुत करें।