Live Hindustan : May 16, 2020, 08:07 AM
यूपी के औरैया जिले में शनिवार सुबह हुए हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब एक डीसीएम में ट्रक ने मारी टक्कर मार दी। डीसीएम रोककर इसमें बैठे लोग चाय पी रहे थे। इस हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की भी सूचना है। घटनास्थल के आसपास के लोगों को टक्कर की तेज आवाज सुनाई दी। इसके बाद चीख पुकार ने सभी को अपनी ओर खींच लिया। लोग जब मतदूरों को निकाल रहे थे तो फंसे हुए लोग अपने बचाव के लिए गुहार लगाते हुए दिखाई दिए। घटनास्थलपर चारों ओेर खून ही खून फैला था। जैसे ही घटना की जानकारी अधिकारियों को मिली सभी मौके पर पहुंच गए। घायालों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने घायलों को बेहतर इलाज करने को कहा है।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मोबाइल फाेन से लोगों की पहचान की। मृतकों के झोले और सामानों को पहचान पत्र भी मिला। इससे इन लोगों के नाम और पते मिले। मरने वालों में अधिकांश बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल के है।The incident took place at around 3:30 am. 23 people have died and around 15-20 have suffered injuries. Most of them are Bihar, Jharkhand and West Bengal: Abhishek Singh, DM Auraiya pic.twitter.com/fLpnPTAYmD
— ANI UP (@ANINewsUP) May 16, 2020