दुनिया / US के पूर्व राष्ट्रपति बुश ने की इराक पर अमेरिकी हमले की निंदा, वीडियो वायरल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश यूक्रेन पर रूसी आक्रमण को लेकर कुछ ऐसा बोल गए जिसके कारण उनका एक वीडियो वायरल हो गया है। एक कार्यक्रम में बुश ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की कड़ी निंदा की और उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को निरंकुश बताते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की तुलना ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल से की।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश यूक्रेन पर रूसी आक्रमण को लेकर कुछ ऐसा बोल गए जिसके कारण उनका एक वीडियो वायरल हो गया है। एक कार्यक्रम में बुश ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की कड़ी निंदा की और उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को निरंकुश बताते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की तुलना ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल से की। इसी दौरान उनकी जबान फिसली और उन्होंने गलती ने यूक्रेन की जगह इराक बोल दिया और इराक पर हमले की निंदा कर दी।

'इराक पर आक्रमण करने का क्रूर फैसला...'

बुश ने पुतिन की आलोचना करते हुए कहा कि इसका नतीजा ये हुआ है कि रूस में नियंत्रण और संतुलन नहीं रहा है। इसी दौरान बुश की जुबान फिसली और उन्होंने कहा, 'इराक पर आक्रमण करने का ये एक व्यक्ति का पूरी तरह से अनुचित और क्रूर फैसला है...मेरा मतलब है यूक्रेन पर आक्रमण करने का...' बुश की ये बात सुनकर दर्शक भी हंसने लगे जिसके बाद बुश ने दबी जुबान में कहा, 'इराक भी।' इतना ही नहीं, इस पूरे वाकए के बाद बुश ने अपनी फिसलती जुबान का दोष अपने 75 साल के उम्र पर मढ़ा तो लोग फिर से हंस पड़े।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बता दें साल 2003 में बुश के शासनकाल में अमेरिकी सेना ने इराक पर आक्रमण किया था। इराक युद्ध में चार हजार से अधिक अमेरिकी सैनिक मारे गए थे और इराक के 10 हजार से अधिक नागरिक भी मारे गए। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि जो भी हो अंत में सच जुबान पर आ ही जाता है वहीं कुछ लोगों ने कहा कि वीडियो का सबसे अच्छा पार्ट वो है जब बुश ने दबी जुबान से कहा, 'ठीक है, इराक भी'।