ABP News : Aug 11, 2020, 08:03 AM
वॉशिंगटन: अमेरिका में पिछले दो दिनों से 50 हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं। बीते एक दिन में अमेरिका में कोरोना संक्रमण के 48,810 मामले आए और 537 लोगों की मौत हुई। इससे एक दिन पहले 47,849 नए मामले दर्ज किए गए थे और 534 मौत हुई थी। अमेरिका से ज्यादा मामले अब भारत में दर्ज किए जा रहे हैं और मौतें भी भारत में ज्यादा हो रही हैं।अबतक 3.16% लोगों की मौतकोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार सुबह तक बढ़कर 52 लाख 50 हजार पहुंच गई। वहीं अबतक 1 लाख 66 हजार 160 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अबतक 27 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 51 फीसदी है। 23 लाख 75 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं। कुल 3।16 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावितअमेरिका के सबसे बड़े राज्यों में से एक कैलिफॉर्निया कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। राज्य में 5 लाख 73 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले अभी तक सामने आ चुके हैं। साथ ही इस राज्य में 10,468 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक वक्त देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा न्यूयॉर्क अब चौथे नंबर पर है, जहां 4 लाख 51 हजार मामले अभी तक आ चुके हैं। मौत के मामले में अभी भी यह पूरे देश में सबसे ऊपर है। राज्य में संक्रमण से 32,847 लोगों की मौत हुई।इनके अलावा फ्लोरिडा, न्यू जर्सी, टेक्सस, इलिनॉय समेत कई अन्य राज्य इससे काफी प्रभावित हैं। देश के 13 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा मामले आए हैं, जबकि ज्यादातर राज्यों में मृतकों का आंकड़ा एक हजार से ऊपर पहुंच चुका है। बीते दिन कैलिफोर्निया में 10752, टेक्सस में 6401, फ्लोरिडा में 4155, जियोर्जिया में 2429, इलिनॉय में 1319, टेनेसी में 1202, नॉर्थ कैरोलिना में 1164 नए मामले सामने आए हैं।