Vikrant Shekhawat : Jul 15, 2021, 09:36 AM
देहरादून: एक ओर जहां उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) की कोरोना के खिलाफ जंग में कोई चूक नहीं करना चाहती, वहीं दूसरी ओर सरकार के अपने ही मंत्री कोरोना नियमों की धज्जियां उठा रहे हैं (Covid Protocol Violations). ताजा मामला कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (Minister Swami Yatishwaranand) से जुड़ा है. मंत्री जी का एक फोटो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने मास्क मुंह की बजाय पैर के अंगूठे पर लटका रखा है (Mask On Toe).दरअसल सरकार में गन्ना उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का जो फोटो वायरल हो रहा है उसमें दो अन्य मंत्री बिशन सिंह चुफल और सुबोध उनियाल भी शामिल हैं. इन दोनों नेताओं ने भी मास्क नहीं लगाया है. लेकनि मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को देख लोग तब हैरान रह गए जब मुंह पर लगाए जाने वाले जीवनरक्षक मास्क को उन्होंने पैर के अंगूठे पर पर लटका रखा था. बुधवार ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जिसके बाद लोगों ने मंत्री जी को ट्रोल करना शुरू कर दिया.सरकार ने पैरों के नीचे रखे हैं कोरोना नियम: कांग्रेसजनता के साथ विपक्ष को भी बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया. फोटो वायरल होने के बाद विपक्षी नेताओं ने ये मुद्दा उठाया. विपक्ष का कहना है कि सरकार कोविड की रोकथाम और प्रोटोकॉल को गंभीरता से नहीं ले रही है. हरिद्वार के कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद मास्क को पैर पर लटकाने वाली तस्वीर से पता चलता है कि उन्होंने और उनकी सरकार ने अपने पैरों के नीचे कोविड -19 दिशानिर्देश रखे हैं.स्वामी यतीश्वरानंद ने जिम में उठाए डम्बलस्वामी यतीश्वरानंद हरिद्वार ग्रामीण से बीजेपी विधायक हैं. उन्हें हाल ही में गन्ना उद्योग मंत्री बनाया गया. स्वामी यतीश्वरानंद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दोस्त और करीबी माने जाते हैं. यतीश्वरानंद हाल ही में हरिद्वार के राजा गार्डन में टाइटेनियम फिटनेस यूनिसेक्स जिम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने युवाओं के बीच डम्बल उठाये. उनके डम्बल उठाने के तरीके से वहां मौजूद युवा उनके फैन हो गये.