Covid-19 / उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील

देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. वेंकैया नायडू इस समय हैदराबाद में हैं. उन्होंने आज अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वो संक्रमित पाए गए. उन्होंने एक हफ्ते तक सेल्फ आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है. नायडू ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से खुद को आइसोलेट करने और टेस्ट कराने की सलाह दी है.उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है

Vikrant Shekhawat : Jan 23, 2022, 05:42 PM
देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. वेंकैया नायडू इस समय हैदराबाद (Hyderabad) में हैं. उन्होंने आज अपना कोरोना टेस्ट (Corona Test) करवाया था, जिसमें वो संक्रमित पाए गए. उन्होंने एक हफ्ते तक सेल्फ आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है. नायडू ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से खुद को आइसोलेट करने और टेस्ट कराने की सलाह दी है.

उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है, ‘उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु आज कोविड टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए. वे आजकल हैदराबाद में हैं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्होंने खुद को एक हफ्ते तक आइसोलेट रखने का फैसला किया है. उपराष्ट्रपति ने अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं. वो सभी लोग खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी कोविड जांच करवा लें.’