बॉलीवुड / वीडियोः बेटी को गिटार बजाकर सुलाने की कोशिश करती नजर आईं कल्कि केकलां

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कल्कि केकलां इस साल फरवरी में मां बनी हैं और अपनी बेटी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अपनी बेटी को लेकर काफी केयरिंग कल्कि केकलां ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी बेटी को सुलाने की कोशिश कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियोकल्कि केकलां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.44 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह गिटार बजाते हुए गुनगुना रही हैं

NavBharat Times : Jul 18, 2020, 05:21 PM
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कल्कि केकलां इस साल फरवरी में मां बनी हैं और अपनी बेटी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अपनी बेटी को लेकर काफी केयरिंग कल्कि केकलां ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी बेटी को सुलाने की कोशिश कर रही हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियोकल्कि केकलां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.44 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह गिटार बजाते हुए गुनगुना रही हैं और उनकी बेटी बेड पल लेटी हुई है। इस पोस्ट के साथ कल्कि केकलां ने लिखा, 'मुझे म्यूजिकल अनुभव नहीं है लेकिन उसके सोने में यह तमिल लोरी काफी मदद करती है।

बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ रिलेशनशिप में है कल्कि केकलां

बता दें कि कल्कि केकलां और उनके बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग ने अपनी बेटी का नाम सैफो रखा है। इस कपल ने अभी शादी नहीं की है। इससे पहले कल्कि केकला और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की शादी 2011 में हुई थी और दोनों 2015 में अलग हो गए।


आखिरी बार'गली बॉय' में नजर आई थीं कल्कि केकलां

कल्कि केकलां के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और सिद्धांत चतुर्वेदी भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे।