Vikrant Shekhawat : Mar 07, 2021, 08:25 PM
बॉलीवुड: विद्या बालन का नाम उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है, जिनके खाते में फिल्मों की संख्या चाहें जरूर कम रही है, लेकिन हर बार दर्शकों को कुछ नया ही देकर गई हैं। विद्या ने अपने करियर में अधिक फिल्मों में काम नहीं किया है लेकिन हर बार फैन्स को खुश जरूर किया है। विद्या के करियर में फिल्म द डर्टी पिक्चर एक अहम योगदान रखती हैं और एक इंटरव्यू में विद्या ने इस बारे में बात भी की।'पिता ने बजाई ताली'ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में विद्या बालन ने फिल्म द डर्टी पिक्चर का जिक्र करते हुए कहा था, ' जब मेरे माता-पिता ने द डर्टी पिक्चर की स्क्रीनिंग देखी थी तो मैं थोड़ा डर रही थी कि पता नहीं वो क्या सोचेंगे। हालांकि जब स्क्रीनिंग के बाद वो मुझसे मिले तो मेरे पिता ने ताली बजाते हुए कहा- मुझे फिल्म में मेरी बेटी दिखी ही नहीं।' 'रो पड़ी थीं मेरी मां'विद्या ने इंटरव्यू में आगे कहा, 'वहीं मेरी मां मुझे देखकर रो रही थी। चूंकि मुझे ऑनस्क्रीन मरता देखना उनके लिए दुखभरा था। वहीं मेरी मां ने मुझसे ये भी कहा कि पूरी फिल्म में एक पल के लिए भी मैं चीप (cheap) नहीं दिखी। मां का मुझसे ये बात कहना मेरे लिए एक बड़ा कॉमप्लीमेंट था, क्योंकि सेक्सी और स्लीजी के बीच में एक महीन सा अंतर है। हालांकि मैं उन सभी के लिए आभारी हूं, जिनके साथ मैंने काम किया।'
विद्या ने जीता था नेशनल अवॉर्ड बता दें कि द डर्टी पिक्चर साल 2011 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया था। फिल्म में जहां विद्या बालन ने सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था तो वहीं दूसरी ओर इमरान हाशमी और नसीरुद्दीन शाह भी अहम भूमिकाओं में थे। फिल्म में विद्या का बोल्ड अंदाज फैन्स को काफी पसंद आया था। गौरतलब है कि इस फिल्म के लिए विद्या को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।