बॉलीवुड / इस अभिनेता पर कोकीन लेने के लिए कंगना ने बनाया था दवाब, अभिनेता ने खुद बताई सच्चाई

अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बेबाकी से अपनी राय दे रही हैं। इसके अलावा वह बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर भी खुलकर बोलती रहती हैं। बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आया, जिसके बात कंगना ने कहा अगर बॉलीवुड में नॉरकोटिक्स टेस्ट हो तो कई बड़े सितारे जेल में होंगे। उन्होंने कहा कि इंटस्ट्री में 99 प्रतिशत लोग ड्रग का सेवन करते हैं।

AMAR UJALA : Sep 07, 2020, 08:43 AM
बॉलीवुड डेस्क | अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बेबाकी से अपनी राय दे रही हैं। इसके अलावा वह बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर भी खुलकर बोलती रहती हैं। बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आया, जिसके बात कंगना ने कहा अगर बॉलीवुड में नॉरकोटिक्स टेस्ट हो तो कई बड़े सितारे जेल में होंगे। उन्होंने कहा कि इंटस्ट्री में 99 प्रतिशत लोग ड्रग का सेवन करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंगना रनौत खुद एक अभिनेता पर ड्रग लेने का दबाव बना चुकी हैं।

जी हां, यह अभिनेता कोई और नहीं कंगना रनौत के पूर्व ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन हैं। अध्ययन सुमन अभिनेता शेखर सुमन के बेटे हैं। अध्ययन सुमन और कंगना लंबे समय तक रिश्ते में रहे थे। इन दोनों के अफेयर और ब्रेकअप ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। वहीं ब्रेकअप के बाद अध्ययन सुमन ने कंगना रनौत के बारे में कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट को इंटरव्यू दिया था जिसमें अध्ययन सुमन ने बताया कि कंगना रनौत ने उनपर कोकीन लेने का दबाव बनाया था।

अध्ययन सुमन का यह इटंरव्यू साल 2016 का है। उन्होंने कहा था, 'साल 2008 के मार्च में होटल 'द लीला' में कंगना ने अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी। इस पार्टी में उन्होंने साथ काम करने वाले सभी दोस्तों और करीबियों को बुलाया था। उस पार्टी में कंगना ने मुझसे कहा कि चलो आज रात कोकीन लेते हैं। इससे पहले मैंने उसके साथ कुछेक बार हैश पीया था और मुझे वह पसंद नहीं आया था, इसलिए मैंने कोकीन लेने से मना कर दिया था।'

अध्ययन सुमन ने अपने इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे याद है कि उस रात इसी बात को लेकर मेरा उससे काफी झगड़ा हुआ था।' इतना ही नहीं कंगना रनौत की कोकीन लेने की बात को अध्ययन सुमन के पिता और अभिनेता शेखर सुमन ने भी ट्विटर पर कही थी। दरअसल साल 2017 में कंगना की फिल्म रंगून आई थी, लेकिन यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। उनकी यह फिल्म फ्लॉप होने पर शेखर सुमन ने ट्विटर पर खुशी जाहिर की थी। और उनकी कोकीन वाली बात भी अपनी ट्वीट में लिखा था। 

शेखर सुमन ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'कोकीन पीने वाली एक हीरोइन अपने उस स्टारडम का बोझ लेकर चल रही थी जो उसके पास था ही नहीं और देखो किस तरह मुंह के बल जमीन पर आ गिरी है। यह वाकई एक आदर्श न्याय है।' उस समय शेखर सुमन के इस ट्वीट की काफी चर्चा हुई थी। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले ड्रग्स का एंगल आने बाद कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में बॉलीवुड सितारों को निशाने पर लिया था।

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'मैं नाबालिग थी और मेरे मेंटॉर ने मुझे तंग किया। वो मेरी ड्रिंक में ड्रग्स मिला देता था और पुलिस के पास जाने से रोकता था। जब मैं सफल हो गई और मशहूर फिल्मी पार्टियों में जाने लगी तब मेरा उस खतरनाक दुनिया, ड्रग्स, अय्याशी और माफिया जैसी चीजों से सामना हुआ। फिल्म इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय ड्रग कोकीन है, यह लगभग सभी घर वाली पार्टीज में इस्तेमाल किया जाता है। यह बहुत महंगा है लेकिन शुरुआत में जब आप बड़े और शक्तिशाली लोगों के घरों में जाते हैं तो इसे मुफ्त में दिया जाता है, MDMA क्रिस्टल पानी में मिलाया जाता है और कभी कभी ये बिना जानकारी के आपको दे दिया जाता है। अगर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड में एंट्री की तो कई A लिस्टर जेल में होंगे। अगर ब्लड टेस्ट किए गए तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे। उम्मीद करती हूं कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुलीवुड के इस गटर की गंदगी को साफ किया जाए।'