Rahul Gandhi News / कोर्ट में क्यों होने वाली है राहुल गांधी की पेशी? अमित शाह से जुड़ा है मामला

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी नई मुश्किल में फंस गए हैं। जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश होने के लिए तलब किया है। आपको बता दें कि कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा चल रहा है। ये मानहानि का केस गृह मंत्री अमित शाह को लेकर अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

Vikrant Shekhawat : Jul 25, 2024, 11:17 AM
Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी नई मुश्किल में फंस गए हैं। जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश होने के लिए तलब किया है। आपको बता दें कि कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा चल रहा है। ये मानहानि का केस गृह मंत्री अमित शाह को लेकर अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

2 जुलाई को पेश नहीं हुए थे राहुल

शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होना है। राहुल गांधी को मानहानि के इस मुकदमे को लेकर इससे पहले दो जुलाई को कोर्ट में पेश होना था। हालांकि,  राहुल गांधी तब कोर्ट में पेश नही हो पाए थे। राहुल गांधी के वकील ने कोर्ट में कहा था कि लोकसभा का सत्र चल रहा है इसलिये राहुल गांधी नही आ पाए है, राहुल के वकील ने 26 जुलाई की तारीख मांगी थी।

क्या है पूरा केस?

दरअसल सुल्तानपुर की एमपीएमएलए कोर्ट में अगस्त 2018 में मानहानि का मुकदमा दायर हुआ था। मुकदमा बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दायर किया था।उन्होंने आरोप लगाया था कि  8 मई को कर्नाटक के बेंगलुरु में एक चुनावी सभा मे राहुल गांधी ने  अमित शाह को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में राहुल गांधी को  इसी साल फरवरी में जमानत मिल चुकी है।

क्या होगा राहुल गांधी का शेड्यूल

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नताओं ने बताया है कि राहुल गांधी 26 जुलाई को सुबह नौ बजे के करीब लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां से राहुल गांधी कार से सुलतानपुर के लिये रवाना होंगे और यहां एमपी एमएलए अदालत में पेश होंगे।