मध्य प्रदेश / कमलनाथ फ्लोर टेस्ट से पहले देंगे इस्तीफा? थोड़ी देर में विधायक दल की बैठक

मध्य प्रदेश में सियासत किस ओर करवट लेती है ये आज साफ हो जाएगा। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य की कमलनाथ सरकार को शुक्रवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया था। जिसके बाद अब सभी की नजर पर विधानसभा की कार्यवाही पर है, हालांकि आज दोपहर 12 बजे मध्य प्रदेश सीएम प्रेस वार्ता भी करेंगे। दूसरी ओर देर रात को विधानसभा स्पीकर ने बागी 16 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार किया।

AajTak : Mar 20, 2020, 10:56 AM
मध्य प्रदेश में सियासत किस ओर करवट लेती है ये आज साफ हो जाएगा। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य की कमलनाथ सरकार को शुक्रवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया था। जिसके बाद अब सभी की नजर पर विधानसभा की कार्यवाही पर है, हालांकि आज दोपहर 12 बजे मध्य प्रदेश सीएम प्रेस वार्ता भी करेंगे। दूसरी ओर देर रात को विधानसभा स्पीकर ने बागी 16 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार किया।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर फ्लोर टेस्ट

मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच गुरुवार देर शाम सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी की याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने स्पीकर को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया। अदालत ने विधानसभा अध्यक्ष को कांग्रेस के बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर न करने को लेकर फटकार भी लगाई। इसके बाद शुक्रवार दोपहर 2 बजे फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया गया।