उत्तर प्रदेश / मुर्दाघर में चूहों-चीटियों द्वारा महिला का शव खाने की खबर; सीएमओ बोले- होगा पोस्टमॉर्टम

उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में एक महिला के लावारिस शव को अस्पताल के मुर्दाघर में चूहों और चीटियों द्वारा खाए जाने की खबरें हैं। आज़मगढ़ के सीएमओ ने न्यूज़ एजेंसी 'एएनआई' को बुधवार को बताया, "पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है...शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा...प्रोटोकॉल के अनुसार लावारिस शवों का पोस्टमॉर्टम मृत्यु के 3 दिन बाद किया जाता है।"

Vikrant Shekhawat : May 06, 2021, 12:02 PM
आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ जिले में प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिली है. जिले के एक अस्पताल में कई दिनों से रखी लावारिस लाश को चूहों और चीटियों ने अपना निवाला बना लिया. अस्पताल के मोर्चरी में रखी लाश को चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया. कई दिन बाद इसका पता चला. लाश किसी महिला की बताई जा रही है.

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है. पुलिस जल्द ही शव का पोस्टमार्टम कराएगी.

सीएमओ आजमगढ़ ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार, लावारिश लाश का पोस्टमार्टम मौत के तीन दिन बाद कराया जाता है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.