- भारत,
- 14-Apr-2024 02:00 PM IST
Israel-Iran War: इजराइल और हमास के बीच चल रहा तनाव अभी खत्म नहीं हुआ था कि अब एक और युद्ध शुरू होने की कगार पर है. ईरान ने इजराइल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार आधी रात को जब पूरी दुनिया सो रही थी उस समय इराक ने इजराइल पर ताबड़तोड़ हमले किए. ईरान ने इजराइल पर करीब 200 से ज्यादा बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागीं. इसके साथ ही डेढ़ सौ से ज्यादा ड्रोन हमले किए. आधी रात को हुए इस हमले से हड़कंप मच गया. लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.ईरान के इजराइल पर हमले के कई वीडियो सामने आए हैं. जिसमें हमले का खौफनाक मंजर साफ दिखाई दे रहा है. वहीं दुनियाभर के देशों की नजर अब इस नई जंग पर हैं. दुनिया के कई देशों ने हमले को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. कई देश इजराइल की मदद के लिए उसके साथ खड़े हैं. तो वहीं कई देश ईरान का समर्थन कर रहे है. यानी साफ तौर पर कहा जाए तो ईरान के हमले ने स्पष्ट कर दिया है कि कौन सा देश किसके साथ में है. आईये आपको बताते हैं कौन सा देश इस जंग में किसका साथ दे रहा है.इजराइल का साथ देने वाले देश….
- जॉर्डन, अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन
- जॉर्डन की एयरफोर्स ने ईरानी ड्रोन और मिसाइलों पर हमला किया और उन्हें मार गिराया
- इजराइली पीएम नेतन्याहू ने अमेरिका के साथ ही ब्रिटेन, फ्रांस और तमाम देशों की सराहना की है.
- लेबनान, सीरिया, यमन और इराक
- इन देशों ने ईरान को अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने दिया
- इन देशों में मौजूद ईरानी ठिकानों से इजराइल पर हमला किया गया
- ईरान की मदद के लिए इन देशों ने साथ में दागे अपने मिसाइल
- वहीं सऊदी अरब, टर्की और इजिप्ट ने अमेरिका को अपने एयर बेस इस्तेमाल करने नहीं दिया.