
- जापान,
- 05-Aug-2021 07:28 AM IST
टोक्यो: बुधवार का दिन ओलंपिक में भारत के लिए खास रहा। इस दिन भारत की बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया तो वहीं भारतीय कुश्ती के डार्क हॉर्स रवि कुमार दहिया ने पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किलो वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। रवि ने कजाखस्तान के नूरीस्लम सनायेव से 7-9 से पिछड़ रहे थे। उस समय सनायेव को कुछ तकलीफ महसूस हुई। इसके बाद उन्होंने रवि के आगे सरेंडर कर दिया। रवि इस मुकाबले को जीतकर आसानी से फाइनल में पहुंच गए।
इस जीत के बीच अब एक ऐसी बात सामने आ रही है जिसपर किसी का ध्यान भी नहीं गया। दरअसल हुआ ये कि मैच के आखिरी मौके पर जब रवि, सनायेव पर भारी पड़ रहे थे तभी सनायेव ने रवि की बांह पर अपने दांतों से काटा।ऐसा पहला मौका नहीं है कि ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर कुश्ती में ऐसा कुछ हुआ हो, इससे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में भारतीय रेसलर सुशील कुमार ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल कुश्ती के 66 किलो वर्ग में कजाखस्तान के ही अखजुरेख तनात्रोव को कान पर काटा था। इसके बाद भी सुशील फाइनल में पहुंच गए थे।Yessssssssss🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 what a turn around at the end .#RaviKumarDahiya#Tokyo2020 #OlympicGames pic.twitter.com/vVFdKTDVpJ
— Ravi Kumar Dahiya (@Ravikumardahiy) August 4, 2021