टोक्यो ओलंपिक्स / रेसलर रवि कुमार दहिया फाइनल में पहुंचे, टोक्यो ओलंपिक्स में भारत का चौथा पदक पक्का

भारत के 23-वर्षीय रेसलर रवि कुमार दहिया ने पुरुषों के 57 किलोग्राम वर्ग के फ्रीस्टाइल इवेंट के फाइनल में पहुंचकर टोक्यो ओलंपिक्स में भारत के लिए चौथा पदक पक्का कर दिया है। रवि ने सेमीफाइनल में कज़ाकिस्तान के नूरइस्लाम सनायेव को हराया। भारत टोक्यो ओलंपिक्स में अब तक एक रजत और 2 कांस्य पदक जीत चुका है।

Tokyo Olympics 2020: परुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत के रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है. इसी के साथ टोक्यो ओलंपिक में भारत को चौथा मेडल भी पक्का हो चुका है. बुधवार (4 अगस्त) को खेले गए सेमीफाइनल मैच में रवि ने कजाकिस्तान के नूरइस्लाम सानायेव (Nurislam Sanayev) को मात दी.

बता दें कि रवि दहिया ने पहले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को 13-2 से हराने के बाद बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14-4 से हराया था. ऐसे में उन्हें फाइनल मुकाबले में प्रवेश का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.