Zee News : Aug 28, 2020, 04:11 PM
नई दिल्ली: आप हवाई यात्रा करने वाले हैं या बार-बार फ्लाइट से आना-जाना लगा रहता है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि अब आप फ्लाइट में शराब, नॉन-वेज फूड का भी आनंद ले सकते हैं। अबतक ये सेवाएं हवाई यात्रियों को नहीं मिलती थीं। लेकिन सरकार ने हवाई यात्राओं के Standard Operating Procedure (SOP) में बदलाव किया है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के दौरान हवाई यात्राओं पर रोक थी। दोबारा जब सेवाएं शुरू हुईं तो कई प्रतिबंध लगाए गए।
नए SOP में घरेलू एयरलाइंस अब यात्रा के दौरान अपने यात्रियों को प्री-पैक्ड फूड, ड्र्रिंक्स वगैरह दे पाएंगी। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्री अब शराब और हॉट मील्स का मजा ले सकेंगे। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अलग-अलग SOP जारी किया गया है।
घरेलू उड़ानों के लिए नया SOP- अबतक यात्रियों के लिए 'मील सर्विसेज' नहीं थीं। पानी की बोतलें या तो गैलरी एरिया में या फिर सीट के पास ही दी जाती थीं। यात्री फ्लाइट के अंदर कुछ भी नहीं खा सकते थे- नए SOP के बाद एयरलाइंस प्री-पैक्ड स्नैक्स/मील्स/ड्रिंक्स यात्रियों को परोसा जा सकेगा - खाने पीने चीजें सिर्फ डिस्पोजेबल प्लेट, कटलरी और ग्लास में दी जाएंगी, जिसे दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते- क्रू मेंबर्स यात्रियों को खाना परोसेंगे तो उन्हें हर बार अपने दस्ताने (gloves) बदलने होंगे- इस दौरान यात्री ऑन बोर्ड एंटरटेनमेंट का आनंद भी ले सकते हैं। - सभी ईयर बड्स और हेडफोन को सैनेटाइज करना होगा
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए नया SOP - बोर्डिंग से पहले प्री-पैक्ड फूड नहीं दे सकते थे, चाय, कॉफी तक की मनाही थी - अब फ्लाइट में हॉट मील्स और ड्रिंक्स की मंजूरी है, सीमित मात्रा में शराब का सेवन भी कर सकेंगे- शराब को भी डिस्पोजेबल कंटेनर में ही देना होगा- क्रू मेंबर्स यात्रियों को खाना परोसेंगे तो उन्हें हर बार अपने दस्ताने (gloves) बदलने होंगे- सभी ईयर बड्स और हेडफोन को सैनेटाइज करना होगा
सरकार ने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए ये सावधानियां यात्रियों के लिए अतिआवश्यक हैं। इसके अवाला यात्रा के दौरान एल्कोहल और एंटरटेनमेंट सिस्टम की भी अनुमति दी गई है। सरकार के इस फैसले से उन एयरलाइंस कंपनियों को फायदा होगा जो कम किराए में सेवाएं दे रही हैं, इससे उन्हें यात्रियों से ज्यादा पैसा मिल सकेगा। यात्रियों की संख्या में इजाफा भी देखा जा सकता है।
नए SOP में घरेलू एयरलाइंस अब यात्रा के दौरान अपने यात्रियों को प्री-पैक्ड फूड, ड्र्रिंक्स वगैरह दे पाएंगी। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्री अब शराब और हॉट मील्स का मजा ले सकेंगे। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अलग-अलग SOP जारी किया गया है।
घरेलू उड़ानों के लिए नया SOP- अबतक यात्रियों के लिए 'मील सर्विसेज' नहीं थीं। पानी की बोतलें या तो गैलरी एरिया में या फिर सीट के पास ही दी जाती थीं। यात्री फ्लाइट के अंदर कुछ भी नहीं खा सकते थे- नए SOP के बाद एयरलाइंस प्री-पैक्ड स्नैक्स/मील्स/ड्रिंक्स यात्रियों को परोसा जा सकेगा - खाने पीने चीजें सिर्फ डिस्पोजेबल प्लेट, कटलरी और ग्लास में दी जाएंगी, जिसे दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते- क्रू मेंबर्स यात्रियों को खाना परोसेंगे तो उन्हें हर बार अपने दस्ताने (gloves) बदलने होंगे- इस दौरान यात्री ऑन बोर्ड एंटरटेनमेंट का आनंद भी ले सकते हैं। - सभी ईयर बड्स और हेडफोन को सैनेटाइज करना होगा
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए नया SOP - बोर्डिंग से पहले प्री-पैक्ड फूड नहीं दे सकते थे, चाय, कॉफी तक की मनाही थी - अब फ्लाइट में हॉट मील्स और ड्रिंक्स की मंजूरी है, सीमित मात्रा में शराब का सेवन भी कर सकेंगे- शराब को भी डिस्पोजेबल कंटेनर में ही देना होगा- क्रू मेंबर्स यात्रियों को खाना परोसेंगे तो उन्हें हर बार अपने दस्ताने (gloves) बदलने होंगे- सभी ईयर बड्स और हेडफोन को सैनेटाइज करना होगा
सरकार ने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए ये सावधानियां यात्रियों के लिए अतिआवश्यक हैं। इसके अवाला यात्रा के दौरान एल्कोहल और एंटरटेनमेंट सिस्टम की भी अनुमति दी गई है। सरकार के इस फैसले से उन एयरलाइंस कंपनियों को फायदा होगा जो कम किराए में सेवाएं दे रही हैं, इससे उन्हें यात्रियों से ज्यादा पैसा मिल सकेगा। यात्रियों की संख्या में इजाफा भी देखा जा सकता है।