बिज़नेस / ₹72-₹76 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर आज से खुलेगा ज़ोमैटो का ₹9,375 करोड़ का आईपीओ

फूड डिलीवरी कंपनी ज़ोमैटो 14-16 जुलाई के बीच अपना आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) खोलेगी। ज़ोमैटो के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹72-₹76/शेयर तय किया गया है और कंपनी का आईपीओ के ज़रिए ₹9,375 करोड़ जुटाने का लक्ष्य है। मार्च 2020 के एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट्स सर्विसेज़ के ₹10,341 करोड़ के आईपीओ के बाद यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ है।

Vikrant Shekhawat : Jul 14, 2021, 09:03 AM
Zomato IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का इश्यू 14 जुलाई को खुलेगा और 16 जुलाई को बंद होगा। इससे एक दिन पहले 13 जुलाई को कंपनी का इश्यू एंकर इनवेस्टर्स के लिए खुला है। कंपनी के IPO का इश्यू प्राइस 72-76 रुपए तय किया गया है।

जोमैटो के इश्यू का 75 हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है। 15 फीसदी हिस्सा HNI यानी नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए सिर्फ 10 फीसदी पोर्शन रखा गया है।

कंपनी के इश्यू का एक लॉट 195 शेयरों का होगा। इश्यू के अपर बैंड के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14820 रुपए का निवेश करना होगा। कंपनी के शेयर BSE और NSE में लिस्ट होंगे।

लिस्टिंग के बाद जोमैटो का वैल्यूएशन पांच लिस्टेड फास्ट फूड और रेस्तरां कंपनियों के कुल मार्केट कैप से भी ज्यादा होगा।

जोमैटो की योजना इश्यू से 9375 करोड़ रुपए जुटाने की है। कंपनी 9000 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू जारी करने वाली है। जबकि 375 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे।

जोमैटो की सबसे बड़ी इनवेस्टर कंपनी इंफोएज है। यह Naukri.com की पेरेंट कंपनी है।